गुवाहाटी के पांच सितारा होटल में कल सुबह से जिन दो खास मेहमानों का एकनाथ शिंदे को इंतजार था, आखिरकार देर शाम वो पहुंच गए.कल गुवाहाटी के होटल से 42 विधायकों की तस्वीर जारी की गई थी। इन 42 विधायकों में शिवसेना के 35 और अन्य सात विघायक थे. बहरहाल, दादा भूसे और संजय राठौड़ के पहुंचने के कुछ देर बाद ही गुवाहाटी के होटल में शिंदे कैंप के विधायकों की बैठक हुई. एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुना गया. भरत गोगावले को चीफ व्हिप नियुक्त किया गया और शिवसेना के 37 विधायकों के दस्तख्त वाली चिट्ठी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल को भेज दी गई. देखें वीडियो.
On Thursday night, Eknath Shinde wrote to the Deputy Speaker of Maharashtra Assembly Narhari Zirwal asserting his appointment as the leader of the Shiv Sena Legislature Party. Watch this video to know more.