scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: SC के फैसले के बाद एक्शन में महाराष्ट्र बीजेपी? देखिए रिपोर्ट

Maharashtra Political Crisis: SC के फैसले के बाद एक्शन में महाराष्ट्र बीजेपी? देखिए रिपोर्ट

Maharashtra Politics in Supreme Court: सोमवार को शिंदे गुट के वकील एनके कौल ने सीधे सुप्रीम कोर्ट में आने और उद्धव सरकार के अल्पमत में होने पर दलील रखी. विधायकों को जान का खतरा भी बताया. वहीं, उद्धव सरकार के वकील सिंघवी ने सीधे सुप्रीम कोर्ट में आने पर सवाल किया तो कोर्ट ने मामले को अलग बताया है. डिप्टी स्पीकर के वकील राजीव धवन ने कहा कि डिप्टी स्पीकर तक एक वकील ईमेल लेकर आया. डिप्टी स्पीकर पर कोर्ट ने कहा अपने ही खिलाफ नोटिस कैसे खारिज कर सकते हैं. डिप्टी स्पीकर से हलफनामा मांगा गया है. गौरव सावंत के साथ देखिए ये कवरेज.

Maharashtra Politics in Supreme Court: On Monday, the Shinde faction's lawyer NK Kaul argued directly in the Supreme Court about the threat to the life of rebel MLAs. On the Deputy Speaker, the court said that how can you dismiss the notice against yourself? An affidavit has been sought from the Deputy Speaker. Watch this coverage with Gaurav Sawant.

Advertisement
Advertisement