scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: राज्यपाल से फडणवीस-शिंदे की मुलाकात, क्या है आगे का प्लान?

Maharashtra Political Crisis: राज्यपाल से फडणवीस-शिंदे की मुलाकात, क्या है आगे का प्लान?

आखिरकार बीजेपी को जिस वक्त का इंतजार था वो आ पहुंचा है. महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार का रास्ता साफ हो गया है. फडणवीस सरकार के गठन का दावा करने राजभवन बस पहुंचने ही वाले हैं. खबर है कि दोनों नेता मतलब फडणवीस और शिंदे दोनों ही राजभवन नें मिलने वाले हैं. खबर ये भी है कि शिंदे उप-मुख्यमंत्री और फडणवीस सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. वहीं बागी गुट के 13 विधायकों को भी कैबिनेट में मंत्री पद दिया जा सकता है. तो क्या है फडणवीस और शिंदे का आगे का प्लेन, देखें.

Finally, the politics of Maharashtra has come to an end. The way has been cleared for the BJP government in Maharashtra. Fadnavis is about to reach the Raj Bhavan to claim the formation of the new government. But the big question is who will be the new CM of Maharastra? Watch this video.

Advertisement
Advertisement