scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political crisis: नंबर का सियासी खेल, शिंदे पास, उद्धव फेल? देखें

Maharashtra Political crisis: नंबर का सियासी खेल, शिंदे पास, उद्धव फेल? देखें

महाराष्ट्र में आए सियासी सुनामी में उद्धव सरकार उड़ती दिख रही है तो एकनाथ शिंदे का बागी खेमा मजबूत होता दिख रहा है. शिंदे ने बयान दिया है कि 13 छोड़ सभी विधायक आ जाएंगे. दावा तो ये भी है कि बागी कैंप 37 के जादुई आंकड़े को पार कर गया यानि अब दल बदल का खतरा नहीं है. सूत्रों के मुताबिक गुवाहाटी में शिंदे के साथ 35 विधायक हैं जबकि 3 समर्थक मुंबई में है. 7 निर्दलियों के नाम भी सामने आए हैं जो शिंदे का समर्थन कर रहे हैं लेकिन डिप्टी स्पीकर ने हस्ताक्षर पर सवाल किया है. नितिन देशमुख के दावे का हवाला भी दिया जिनमें उन्होंने साइन न करने का दावा किया. देखें वीडियो.

Rebel Shiv Sena leader Eknath Shinde said that he has the support of 40 out of the 44 Sena MLAs. Uncertainty looms over the MVA govt in Maharashtra led by Uddhav Thackerary. Watch this video to know what next?

Advertisement
Advertisement