scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में 'महासंकट', अटकी अघाड़ी की गाड़ी! अब सिर्फ 13 सांसद बचे

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में 'महासंकट', अटकी अघाड़ी की गाड़ी! अब सिर्फ 13 सांसद बचे

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना के बागियों का गुट गुवाहाटी से एक्शन में है. अब खबर ये आ रही है कि शिंदे खेमा आज दोपहर बाद बागी विधायकों का फोटो सेशन करवा रहा है. एक साथ 45 विधायकों की ग्रूप फोटग्राफी करवाई जा रही है. इस बीच महाराष्ट्र में लड़ाई लगातार तेज हो रही है. वार-पलटवार चल रहे हैं. बागी कैंप ने उद्धव ठाकरे को खुला खत लिखा है. खत में उद्धव ठाकरे पर शिवसेना के विधायकों से अपमनाजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया है. खत में कहा गया है कि उद्धव ठाकरे 2.5 साल से विधायकों की अनदेखी करते रहे. विधायकों को अयोध्या जाने से भी रोका गया. क्या हिंदुत्व शिवसेना का मुददा नहीं है? देखें वीडियो.

Maharashtra Political Crisis: Clouds of uncertainty hover above the Uddhav Thackeray-led Maharashtra Vikas Aghadi (MVA) government, all eyes are on the next move of rebel leader Eknath Shinde. Watch this video to know what will be his next move?

Advertisement
Advertisement