scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political crisis: महाराष्ट्र की जंग में 'शक्ति' प्रदर्शन वाला एक्शन, बागियों को राउत की सीधी धमकी

Maharashtra Political crisis: महाराष्ट्र की जंग में 'शक्ति' प्रदर्शन वाला एक्शन, बागियों को राउत की सीधी धमकी

Maharashtra Political crisis: महाराष्ट्र में सियासी संकट के पांचवें दिन आज सरकार बचाने की जंग कानूनी मोर्चे पर शुरू हो सकती है। शिवसेना की सस्पेंड करने की सिफारिश पर आज डिप्टी स्पीकर 16 बागी विधायकों को नोटिस भेज सकते है. जवाब देने के लिए एक शर्त ये भी होगी कि उनको विधानसभा आना होगा. ऐसे में बागी विधायकों को भी बचाव के लिए कानूनी सहारा लेना होगा. बता दें कि सरकार बचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे उद्धव ठाकरे लगातार पार्टी पर अपनी पकड़ बचाए रखने की कोशिश कर रहे है. इसी कड़ी में आज ठाकरे पार्टी की राष्ट्रीय कार्य़कारिणी की बैठक कर रहे है. देखें वीडियो.

Taking dissident Shiv Sena MLAs head on, Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray accused them of betrayal and challenged them to try and wean away common party workers as he slammed rebel leader Eknath Shinde. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement