बागी एकनाथ शिंदे ने सीएम उद्धव ठाकरे से महाविकास अघाड़ी गठबंधन को खत्म करने की अपील की. एक तरफ जहां महाराष्ट्र में बुधवार को हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. वहीं दुसरी तरफ नंबर गेम में बागी एकनाथ शिंदे लगातार मजबूत हो रहे हैं. गुवाहाटी से बड़ी खबर आ रही है. कुछ और बागी विधायकों के गुवाहाटी पहुंचने की खबर है. दो गाड़ियां पहुंची हैं. पहले से ऐसी खबर थी कि कुर्ला के विधायक मंगेश कुडालकर और दादर के विधायक सदा सर्वांकर शिंदे कैंप में पहुंचने वाले हैं. फिलहाल ये साफ नहीं है अभी जो विधायक पहुंचे हैं उनमें कौन-कौन हैं. देखें वीडियो.
Three more Shiv Sena's rebel MLAs reach Radisson Blu Hotel in Guwahati amid political instability in the ruling Maha Vikas Aghadi government in Maharashtra. Watch this video to know more.