scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Politics: शिवसेना की अंदरूनी लड़ाई अब महाराष्ट्र सरकार पर बन आई? देखिए रिपोर्ट

Maharashtra Politics: शिवसेना की अंदरूनी लड़ाई अब महाराष्ट्र सरकार पर बन आई? देखिए रिपोर्ट

महाराष्ट्र में राजनीतिक भूचाल आ गया है. उद्धव सरकार पर खतरा मंडरा रहा है. MLC चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद मंत्री और शिवसेना के सीनियर नेता एकनाथ शिंदे गुजरात के सूरत चले गए हैं. माना जा रहा है कि शिंदे के साथ 26 विधायक हैं. शिवसेना के नेता संजय राउत का इस पूरे घटनाक्रम पर बयान आ गया है. उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी की सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है लेकिन BJP को यह याद रखना होगा कि महाराष्ट्र राजस्थान या मध्य प्रदेश से बहुत अलग है. क्या शिवसेना की अंदरूनी लड़ाई अब महाराष्ट्र सरकार पर बन आई है? अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए रिपोर्ट. 

Shiv Sena Internal Conflict: After cross-voting in MLC elections, minister and senior Shiv Sena leader Eknath Shinde have gone to Surat. It is believed there are 26 MLAs with Shinde. The statement of Sanjay Raut has come on this incident. He said efforts are being made to topple the government of Mahavikas Aghadi, but the BJP should remember that Maharashtra is different from Rajasthan or Madhya Pradesh. Will Shiv Sena's internal battle prove costly to the Maharashtra government? Watch this report with Anjana Om Kashyap.

Advertisement
Advertisement