scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Shiv Sena: क्या महाराष्ट्र में सुलह नहीं अब सिर्फ रण होगा...? देखिए दंगल में डिबेट

Maharashtra Shiv Sena: क्या महाराष्ट्र में सुलह नहीं अब सिर्फ रण होगा...? देखिए दंगल में डिबेट

महाराष्ट्र में अब आरपार की लड़ाई का ऐलान हो चुका है. महाराष्ट्र केस में अपडेट ये है कि शिवसेना की जिला कार्यकर्ताओं की बैठक में साफ कह दिया गया है कि बागियों के खिलाफ अब खुली लड़ाई होगी. ठाकरे ने कह दिया है कि पुराने पत्ते झड़ेंगे, नए पत्ते आएंगे. इससे पहले डिप्टी स्पीकर ने शिवसेना की चिट्ठी के हिसाब से अजित चौधरी को विधायक दल नेता और सुनील प्रभु को चीफ व्हीप मंजूर कर लिया है. शिवसेना ने 16 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने के लिए विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को चिट्ठी लिखी है जिस पर कार्रवाई संभव है. चित्रा त्रिपाठी के साथ देखिए दंगल में डिबेट.

Uddhav Vs Eknath: In a recent meeting of Shiv Sena district workers, it has been clearly saying there will be an open fight against the rebels. Uddhav Thackeray said old leaves will fall, and new leaves will come. According to a letter from Shiv Sena, the Deputy Speaker has approved Ajit Chaudhary as the Legislature Party leader and Sunil Prabhu as the Chief Whip. Shiv Sena has written a letter to the Deputy Speaker of the Assembly to cancel the membership of 16 rebel MLAs, on which action is possible. Watch debate in Dangal with Chitra Tripathi.

Advertisement
Advertisement