scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Politics: बागियों का वार, क्या 'अल्पमत' में उद्धव सरकार? देखिए ये रिपोर्ट

Maharashtra Politics: बागियों का वार, क्या 'अल्पमत' में उद्धव सरकार? देखिए ये रिपोर्ट

Maharashtra Political Crisis Updates: महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई ने सुप्रीम कोर्ट में अलग रंग ले लिया है. बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल को ही नोटिस थमा दिया है. 11 जुलाई तक अब बागी विधायकों को अयोग्य साबित नहीं किया जा सकेगा. सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने के बाद अब अटकलें लग रही हैं कि शिंदे गुट MVA सरकार से समर्थन वापस लेने के लिए जल्द ही राज्यपाल से संपर्क कर सकता है. साथ ही वह उद्धव सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी ला सकता है. अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए ये महा कवरेज.

Maharashtra Political Crisis Updates: On the petition of the rebel MLAs, the Supreme Court has given notice to Deputy Speaker Narhari Jirwal. The rebel MLAs will not be disqualified till July 11. After getting a big relief from the Supreme Court, there is now speculation that the Shinde faction may soon approach the Governor to withdraw support to the MVA government. Watch this special coverage with Anjana Om Kashyap.

Advertisement
Advertisement