scorecardresearch
 
Advertisement

Shinde Vs Uddhav: उद्धव ने बदली चाल, कौन होगा बेहाल? देखिए हल्ला बोल

Shinde Vs Uddhav: उद्धव ने बदली चाल, कौन होगा बेहाल? देखिए हल्ला बोल

शिवसेना बागियों के साथ पहले समझौते के मूड में दिखाई दे रही थी. एकनाथ शिदे को उद्धव ठाकरे ने चौबीस घंटे का वक्त दिया था. अब चौबीस घंटे बीत जाने के बाद उद्धव के तेवर बदल गए हैं. अब वो चुनौती भी दे रहे हैं और चेतावनी भी. उधर, एकनाथ शिंदे भी डटे हुए हैं. गुवाहाटी में उनके समर्थकों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसा लग रहा है कि दोनों ने ऐलान कर दिया है कि 'मैं झुकेगा नहीं'. शिवसेना कार्यकर्ताओं की नाराजगी बढने लगी है और एकनाथ शिंदे के खिलाफ जो गुस्सा दबा हुआ था वो सामने आने लगा है. अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए हल्ला बोल.

Eknath Shinde was given a 24 hours ultimatum by Uddhav Thackeray. Since the time has passed, Uddhav's attitude has changed too. Now Shiv Sena is giving challenge as well as warnings. On the other hand, Eknath Shinde is also standing strong. The number of his supporters is increasing in Guwahati. It seems that both have declared 'I will not bow down'. Watch Halla Bol with Anjana Om Kashyap.

Advertisement
Advertisement