यूपी का सियासी समर अपने चरम की तरफ बढ़ रहा है. देश के सबसे बडे़ सूबे में जिन मुद्दो की सबसे ज्यादा गूंज है उनमें एक हिंदुत्व भी है. वो मुद्दा जिस पर बीजेपी सबसे ज्यादा भरोसा कर रही है. हिंदुत्व को लेकर बीजेपी गाहे-बगाहे विरोधियों को घेरती रही है. एक ऐसा मुद्दा जिस पर विपक्ष कायदे से कभी बीजेपी पर सवाल नहीं उठा पाया. उलटे विरोधी दलों के नेताओं को गाहे बगाहे इसी हिंदुत्व के रंग में रंगना पड़ा. अब बीजेपी की ढाई दशक तक सहयोगी रही शिवसेना ने इसी हिंदुत्व को लेकर बीजेपी पर करारा वार किया है. शिवसेना से फिर दोस्ती के गाहे-बगाहे लगते कयासों के बीच उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व को लेकर बीजेपी पर सीधा हमला बोला है और उसके हिंदुत्व को नकली और सत्ता के लिए सीढ़ी बताया है. देखें ये एपिसोड.
Shiv Sena, which has been an ally of BJP for two and a half decades, has hit out at BJP over 'Hindutva'. Uddhav Thackeray has made a direct attack on the BJP regarding Hindutva and has called its Hindutva fake and a ladder to power. Watch this episode.