scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Shivsena Crisis: महाराष्ट्र विधानसभा में किसकी-कितनी सीटें? देखिए रिपोर्ट

Maharashtra Shivsena Crisis: महाराष्ट्र विधानसभा में किसकी-कितनी सीटें? देखिए रिपोर्ट

महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव में मिली हार के साथ ही शिवसेना में बगावत छिड़ गई है. शिवसेना के वरिष्ठ विधायक और कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे के गुजरात पहुंचने के बाद उद्धव सरकार पर संकट गहरा गया है. एकनाथ शिंदे 20 से ज्यादा विधायकों के साथ सूरत के एक होटल में मौजूद हैं. इसमें शिवेसना और उद्धव सरकार का समर्थन करने वाले कई निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि एकनाथ शिंदे के बागी होने के बाद सीएम उद्धव को सत्ता बचाए रखने की चुनौती खड़ी हो गई है. अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए ये रिपोर्ट.

Maharashtra Rebellion in Shiv Sena: After the arrival of senior Shiv Sena MLA and cabinet minister Eknath Shinde in Gujarat, the crisis in the Uddhav government has deepened. Eknath Shinde is present in Surat with more than 20 MLAs. It also includes many independent MLAs supporting Shivsena and Uddhav government. In such a situation, the question arises that after Eknath Shinde's rebellion, the challenge of retaining the power for CM Uddhav has arisen. Watch this report with Anjana Om Kashyap.

Advertisement
Advertisement