scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में विधायक बागी... 5 सांसदों की भी टूट की तैयारी?

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में विधायक बागी... 5 सांसदों की भी टूट की तैयारी?

महाराष्ट्र की सियासत में गजब का मुकाबला चल रहा है..द ग्रेट महाराष्ट्र पॉलिटिकल लीग में सत्ता के फाइनल मुकाबले का रोमांच सातवें आसमान पर है. टीम शिंदे और टीम उद्धव में अपना-अपना स्कोर बोर्ड मजबूत करने की पूरी कोशिश हो रही है..लेकिन इस वक्त उद्धव ठाकरे ये फाइनल मैच में बेहद पीछे दिख रहे हैं. दरअसल गुवाहाटी में शिंदे के साथ कुल 42 विधायक होने की खबर आ रही है, इसमें से शिवसेना के 34 और 8 निर्दलीय हैं जबकि शिंदे के समर्थन वाले 3 विधायक मुंबई में ही हैं. इसका मतलब ये है कि शिंदे कैंप ने 37 का जरूर आंकड़ा छू लिया है. गुवाहाटी को होटल में पुलिस की हलचल भी तेज हो गई है. देखें वीडियो.

Maharashtra Political Crisis: Shiv Sena MLAs Mangesh Kudalkar, Deepak Kesarkar and Sada Sarvankar have checked in to the Guwahati hotel where the rebel camp is putting up. Watch this video to know how many more MLA's are going to join Eknath Shinde.

Advertisement
Advertisement