चुनाव से पहले महाराष्ट्र में सियासत तेज है. बारामती सीट से सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं. ये सीट पवाार परिवार का गढ़ रही है. सुनेत्रा पवार अजित पवार की पत्नी हैं. ऐसा लगता अजित अपना चाचा से ये सीट भी छीनना चाहते हैं. आजतक संवाददाता अभिजीत करांदे ने बारामती की जनता से बात कर उनका मत जाना.