scorecardresearch
 
Advertisement

Mahua Moitra on Maa Kaali: महुआ के बयान पर भड़की विवाद की आग, सड़क पर उतरी BJP

Mahua Moitra on Maa Kaali: महुआ के बयान पर भड़की विवाद की आग, सड़क पर उतरी BJP

फिल्म काली के पोस्टर पर विवाद की जो आग भड़की थी वो टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा बयान के बयान से और धधक उठी है. विवाद की आंच पर अब राजनीतिक लपटें भी उठने लगी हैं. महुआ मोइत्रा के बयान के खिलाफ बीजेपी सड़क पर उतर आई है. बीजेपी ने महुआ मोइत्रा की तुरंत गिरफ्तारी के लिए कोलकाता और महुआ मोइत्रा के संसदीयक्षेत्र कृष्णानगर में FIR भी दर्ज करवाई है. इसके अलावा भोपाल में भी महुआ के लिए एक FIR दर्ज हुई है. देखें ये वीडियो.

BJP has come out on the road against Mahua Moitra's statement on Maa Kaali poster already in controversy. BJP has also lodged an FIR in Kolkata and Mahua Moitra's parliamentary constituency Krishnanagar for the immediate arrest of Mahua Moitra. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement