मैनपुरी से डिंपल यादव ने पर्चा भरा वहीं गुजरात की जामनगर सीट से रिवाबा जडेजा ने नामांकन भरा. पहले बात उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट की जहां से समाजवादी पार्टी की डिम्पल यादव ने नामांकन भर दिया. डिंपल यादव तेज प्रताप यादव के साथ कलेक्टरेट ऑफिस के अंदर आई. अखिलेश यादव और राम गोपाल पीछे रह गए थे, डिंपल ने उनका इंतजार किया और जब अखिलेश और राम गोपाल आगे आए तो राम गोपाल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और फिर अखिलेश के साथ नामांकन के लिए ऑफिस के अंदर गई. गौरव सावंत के साथ इस बुलेटिन में देखिए ये रिपोर्ट और अन्य बड़ी खबरें.
Dimple Yadav filed a nomination from Mainpuri while Rivaba Jadeja filed a nomination from the Jamnagar seat of Gujarat. Dimple Yadav came inside the Collectorate office with Tej Pratap Yadav. Akhilesh Yadav and Ram Gopal were left behind, Dimple waited for them and when Akhilesh and Ram Gopal came forward SHE took blessings by touching the feet of Ram Gopal and then went to file nomination with Akhilesh.