मणिपुर में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन चल रहा है. दो छात्रों का शव बरामद किए जाने के बाद छात्रों में गुस्सा है. इम्फाल में छात्र संगठनों के प्रदर्शन पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले बरसाए हैं. 19 थाना क्षेत्रों को छोड़कर पूरे मणिपुर को अशांत क्षेत्र घोषित कर दिया गया है, वहीं 5 दिनों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है. ये हिंसा तब भड़की जब 17 और 20 साल के दो छात्रों का शव बरामद किया गया. देखें ये एपिसोड.
Massive protests are going on in Manipur. There is anger among the students after the bodies of two students were recovered. Police has fired tear gas shells on the demonstration of student organizations in Imphal. The entire Manipur, except 19 police station areas, has been declared a disturbed area, while the internet has been shut down for 5 days. Watch this episode.