Amravati Case Maharashtra: अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे हत्याकांड में एनआईए ने केस दर्ज कर लिया है. उमेश कोल्हे का महाराष्ट्र के अमरावती में 21 जून को कत्ल हुआ था. आरोप है कि नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट फॉरवर्ड करने पर उमेश की हत्य़ा हुई थी. इस बीच, उमेश कोल्हे मर्डर केस के मास्टर माइंड इरफान शेख को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है. इरफान को मिलाकर अमरावती केस में अब तक सात आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.
Chemist Umesh Prahladrao Kolhe was stabbed to death in Amravati on June 21. Seven people, including prime accused Irfan sheikh, have been arrested in the case. Watch this video to know more.