scorecardresearch
 
Advertisement

Monsoon Update: कुछ राज्यों में ऐसी भयंकर बरसात, 'जल-कर्फ्यू' के हालात!

Monsoon Update: कुछ राज्यों में ऐसी भयंकर बरसात, 'जल-कर्फ्यू' के हालात!

भारी बारिश के बीच वलवाड में रेस्क्यू ऑपरेशऩ चल रहा है. एनडीआरएफ के जवान हेलीकॉप्टर से लोगों को निकालने का काम कर रहे है. मूसलाधार आफत से सबसे ज्यादा त्राहिमाम मचा है अहमदाबाद में. कल चार घंटे की मूसलाधार बारिश से ऐसी आफत मची कि अब तक शहर इससे उबरा नहीं है. अहमदाबाद शहर से अब भी बारिश का पानी उतरा नहीं है. सड़कों, मोहल्लों से लेकर अंडरपास तक अभी भी जलमग्न है. दुसरी तरफ मध्य प्रदेश के कई शहरों में जमकर बारिश हो रही है. देखें वीडियो.

After heavy rainfall pounded the western state Over 3,000 people have been shifted to safer locations in Gujarat. With a red alert in place, three days of holiday were declared for educational institutions from July 11 in Telangana. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement