scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में 11 दिन की भीषण जंग... सामने आईं तबाही की तस्वीरें, जानें वॉर रूम से सारे अपडेट

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में 11 दिन की भीषण जंग... सामने आईं तबाही की तस्वीरें, जानें वॉर रूम से सारे अपडेट

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में 11 दिन की भीषण जंग जारी है. आलम ये है कि न रूस हमले रोक रहा है, न ही यूक्रेन हार मान रहा है. बीते दिन जहां रूस ने सीजफायर का ऐलान किया था, वहीं अगले ही दिन मारियूपोल पर हमला कर दिया गया. अब हालात यहां तक आ पहुंचे हैं कि कभी भी अमेरिका यूक्रेन के साथ मिलकर रूस पर हमला बोल सकता है. इस बीच रूस पर पाबंदियों का दौर भी जारी है. इस वीडियो में देखें कि आखिर कहां तक पहुंची रूस की सेना और क्या है यूक्रेन के ताजा हालात. देखें वीडियो.

Since Russia invaded Ukraine, the Russian forces have destroyed more than 2,100 military installations of Ukraine, the official representative of the Russian Defence Ministry has said. For more updates related to Russia Ukraine War. Watch this episode of war room.

Advertisement
Advertisement