धर्म के नाम पर मुंबई से अलवर घमासान है. अलवर में मंदिर में बुलडोजर चलने पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई. दोनों एक दूसरे पर मंदिर ढहाने का आरोप लगा रही है. जहां मंदिर ध्वस्त हुआ वहां आज भजन कीर्तन हो रहा है तो मुंबई में हनुमान चालीसा पर सांसद नवनीत राणा और शिनसेना आमने-सामने आ गई. नवनीत राणा अपने पति और विधायक के साथ उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने की चुनौती दी थी. देखें वीडियो.
Following UP govt orders, not only Mathura's Krishna Janmasthan temple disables loudspeakers but Shahi Mosque also removed speakers. Watch this video to know more.