scorecardresearch
 
Advertisement

Maulana Madani on Gyanvapi: ज्ञानवापी के 'सवाल'.... देवबंद तक बवाल! देखें जमीयत से मदनी का पैगाम

Maulana Madani on Gyanvapi: ज्ञानवापी के 'सवाल'.... देवबंद तक बवाल! देखें जमीयत से मदनी का पैगाम

Maulana Madani on Gyanvapi: जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की बैठक में उनके धर्म गुरु महमूद असद मदनी भावुक हो गए. मौजूदा हालात पर बोलते हुए उनकी आवाज नम पड़ गई, आंखों में आंसू भर आए. मदनी ने कहा कि नफरत के बाजार सजाने वाले लोग मुल्क दे दुश्मन हैं. हम आग से आग बुझा नहीं सकते, नफरत को प्यार से हरा सकते हैं. जमीयत उलेमा ए हिंद के सम्मेलन में संगठन के अध्यक्ष महमूद असद मदनी का गला रुंध आया, आंखें भर आईं. देश भर से पहुंचे मुसलमानों के सामने सामने वो भावुक हो उठे. उन्होंने कहा कि हम कमजोर नहीं हैं. जमीयत की ये बैठक उस वक्त हो रही है जब मंदिर-मस्जिद की लड़ाई तेज है दोनों ओर से मोरचाबंदी है. देखें ये एपिसोड.

A two-day Jamiat Conference has been started from Saturday. In the meeting of Jamiat-Ulema-e-Hind, religious leader Maulana Madani got emotional. Madani said that the people who spread hatred are the enemy of the country. We cannot put out the fire with fire. Madani gave a special message to Muslims. Watch this episode for detailed information.

Advertisement
Advertisement