हर राज्य में धर्म पर सियासी युद्ध छिड़ा हुआ है, जिसकी चिंगारी अब उत्तराखंड में भी जली है. उत्तराखंड सरकार ने जिम कॉर्बेट में बनी अवैध मजार को हटाने का फैसला किया है. सबसे बड़ी बात उत्तराखंड सरकार का ये फैसला उस वक्त आया है जब कर्नाटक चुनाव में करीब एक महीने का वक्त बचा है.
Uttarakhand: Several mazars seen inside Jim Corbett national park. Government decided to remove all. Watch this video to know more.