scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: मिसाइल हमले से मातम...बम-बारूद से बर्बादी! जानें यूक्रेन के हाल

Russia-Ukraine War: मिसाइल हमले से मातम...बम-बारूद से बर्बादी! जानें यूक्रेन के हाल

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध के 67 दिन हो गए हैं लेकिन हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं. रूस के हमले जारी हैं और यूक्रेन अशांत है. दुनियाभर से यूक्रेन को मदद जरूर मिली है और उसका सिलसिला जारी है. लेकिन रूस के खतरनाक इरादों को रोकने में अब तक कामयाबी हाथ नहीं लगी और नतीजा ये कि अब रूस ने पूर्वी यूक्रेन को मटियामेट करने का प्लान तैयार कर लिया है. दूसरी तरफ पुतिन ने यूक्रेन को बर्बाद करने की ठान ली है, तो जेलेंस्की जवाब देने की तैयारी में हैं. पुतिन की सेना विनाशकारी हथियारों से तबाही मचा रही है, जेलेंस्की के जवान भी जी जान से मुकाबला कर रहे हैं. देखें वीडियो.

On Sunday, It is 67th day of Russia-Ukraine War. Russia continues missile attack over Ukraine. Watch this video to know Putin's war Plan an Ukraine's Preparation against Russia.

Advertisement
Advertisement