Russia-Ukraine War: रूसी हमले में भारी बमबारी के बाद लगी आग से यूक्रेन का शहर होस्टोमेल दहल चुका है. खारकीव में भी इमारत पर हवाई हमले के दौरान बमबारी के बाद इमारत में आग लगी है. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव के चारों तरफ भले पहुंच चुकी है. लेकिन कीव पर कब्ज़ा करना आसान नहीं हो रहा है. दूसरी तरफ खारकीव यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. यहां रूस की सेना का नियंत्रण हो चुका है. लेकिन इस नियंत्रण की कीमत शहर के लोगों को चुकानी पड़ी है. इस वीडियो में समझें रूस और यूक्रेन के क्या हैं हालात.
Russia-Ukraine War: Shelling intensifies in residential areas of Kharkiv. Many Footage shows civilian casualties and destruction in Kharkiv as residential areas are shelled by Russian forces amid war. Watch this video to know more.