मिजोरम में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी और फिर ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती शुरू होगी. मिजोरम में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है.
Counting of votes has started in Mizoram amid tight security. First the postal ballots will be counted and then the counting of votes cast in EVMs will begin. In Mizoram, a triangular contest is expected between the ruling Mizo National Front (MNF), Zoram People's Movement (ZPM) and Congress.