scorecardresearch
 
Advertisement

Morbi Accident: गुजरात के मोरबी में पुल गिरने से बड़ा हादसा, रेस्क्यू के लिए भेजे गए एयरफोर्स के गरुड़ कमांडो

Morbi Accident: गुजरात के मोरबी में पुल गिरने से बड़ा हादसा, रेस्क्यू के लिए भेजे गए एयरफोर्स के गरुड़ कमांडो

गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज टूटने से रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया. 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. 60 से ज्यादा लोग घायल हैं. ये पुल 5 दिन पहले ही खोला गया था. यहां 7 महीने से मरम्मत कार्य हो रहा है. बताते हैं कि रविवार को छुट्टी होने पर लोग ब्रिज पर घूमने पहुंच गए. यहां करीब 300 से 400 लोग एकत्रित थे. अर्पिता आर्या के साथ इस बुलेटिन में देखिए ये कवरेज.

A major accident took place on Sunday evening due to the breakdown of the cable bridge in Morbi, Gujarat. More than 70 people have died. More than 60 people are injured. This bridge was opened only 5 days ago. Repair work is going on here for 7 months. It is said that when Sunday was a holiday, people went to visit the bridge. Around 300 to 400 people gathered here. Watch this coverage in this bulletin with Arpita Arya.

Advertisement
Advertisement