scorecardresearch
 
Advertisement

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा मामले में अब तक 50 से ज्यादा गिरफ्तारी, नया सीसीटीवी वीडियो आया सामने

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा मामले में अब तक 50 से ज्यादा गिरफ्तारी, नया सीसीटीवी वीडियो आया सामने

कानपुर में जिस चंद्रेश्वर हाता पर दंगाइयों ने पथराव किया था. आज वहीं के लोगों ने पोस्टर लगाकर दंगाइयों को ललकारा है. यहां पर हिंदू आबादी रहती है, इन लोगों का कहना है कि उन्हें हटाने की साजिश की जा रही है, लेकिन वो अपने घर नहीं छोड़ेंगे. इस बीच कानपुर में बीते शुक्रवार को हुई हिंसा का नया सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में नाबालिग आरोपी पथराव करते हुए दिखाई दे रहे हैं. राष्ट्रीय बाल आयोग ने भी कानपुर दंगों में नाबालिगों से पत्थर फिंकवाने की घटना का संज्ञान लिया है. देखें वीडियो.

Today the people of the Chandeshwar Hata, Kanpur have challenged the rioters by putting up posters. Hindu population lives here, these people said that a conspiracy is being made to remove them, but they will not leave their homes. Meanwhile, a new CCTV video of the violence that took place in Kanpur on Friday has surfaced. In the video, minor accused are seen pelting stones. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement