भोपाल के एक बालिका गृह से 26 बच्चियों के गायब होने की खबर है. गुजरात, झारखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई शहरों के बच्चे इस बालिका गृह में रह रहे थे. ये बालिका गृह बिना इजाजत अवैध तरीके से चल रहा था. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है. न्यूज बुलेटिन में देखें बड़ी खबरें.
26 girls were found missing from illegal shelter home of MP's Bhopal. Children from many cities of Gujarat, Jharkhand, Rajasthan and Madhya Pradesh were living in this shelter home. Police have registered an FIR in this matter. Watch big news stories in this Bulletin..