Nupur Sharma Controversy: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के मामले में नूपुर शर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. विवादित बयान वाली नूपुर शर्मा की मुसीबत बढ़ सकती हैं. इस मामले में मुंबई पुलिस आज उन्हें समन भेज सकती है. बताया जा रहा है कि पाइधोनी पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज की है. उनके खिलाफ रजा अकादमी ने केस दर्ज कराया था. विवादित बयान की वजह से बीजेपी ने नुपुर के पार्टी से निलंबित कर दिया था. नुपुर शर्मा पर बीजेपी ने एक्शन तब लिया जब कतर, कुवैत, ईरान, सऊदी अरब जैसे देशों ने इस पर आपत्ति दर्ज की, इस वजह से बीजेपी विपक्ष के निशाने पर आ गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि जब भारत अंदर से बंटा होता है तो बाहर से कमजोर हो जाता है. बीजेपी की शर्मनाक कट्टरता ने हमें अलग-थलग कर दिया है. इससे दुनिया भर में भारत की छवि को भी नुकसान पहुंचा है. देखें खबरें फटाफट का ये एपिसोड.
The Mumbai Police is likely to send a summons to suspended BJP leader and spokesperson Nupur Sharma for her alleged remarks on the Prophet Mohammad, sources told India Today TV.The Pydhonie police in south Mumbai had earlier registered a case against Sharma based on a complaint filed by the joint secretary of Raza Academy's Mumbai wing, Irfan Shaikh. Watch this episode of top news.