scorecardresearch
 
Advertisement

Mundka Fire Tragedy: फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार, मौत का कौन जिम्मेदार? देखें

Mundka Fire Tragedy: फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार, मौत का कौन जिम्मेदार? देखें

Mundka Fire Tragedy: दिल्ली-मुंडका में शुक्रवार की साम दिल दहला देने वाली घटना हुई. तीन मंजिला इमारत में आग लगने से 27 जिदगियां खत्म हो गईं. जबकि देर रात तक NDRF और दिल्ली फायर सर्विस की टीम रेस्क्यू में जुटी रहीं. दोनों एजेंसियों ने कहा कि घटनास्थल पर लगातार आग को कंट्रोल करने और सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. इमारत के अधिक गर्म होने के कारण ऑपेरशन में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. बता दें कि इस इमारत में सीसीटीवी का गोदाम था. यहां दोपहर एक बजे मीटिंग होनी थी. सामान्य रूप से काम चल रहा था. लेकिन रात 2 बजे तक यानी 13 घंटों में तस्वीर ही बदल गई. इमारत तबाह हो गई. कई जिंदगियां खत्म हो गईं. दिल्ली में भीषण आग तो बुझा दी गई लेकिन लोगों की तलाश खत्म नहीं हुई. अब भी लोग अपनों को ढूंढ रहे हैं. देखें ये एपिसोड.

Delhi witnessed a horrifying and breath-taking incident when a a massive fire broke out at a three-storey commercial building near Mundka metro station in west Delhi. As many as 27 people died in the incident while over 50 people have been rescued from the building. Over 26 are still missing, the relatives of the missing people are looking for them in the hospitals. Watch this episode for complete details.

Advertisement
Advertisement