scorecardresearch
 
Advertisement

महंत नरेंद्र गिरि की मौत की मिस्ट्री पर बहन ने साझा किया दर्द, देखें

महंत नरेंद्र गिरि की मौत की मिस्ट्री पर बहन ने साझा किया दर्द, देखें

महंत नरेंद्र गिरि की मौत का मामला उलझता जा रहा है. सुसाइड नोट से लेकर साजिश तक के एंगल पर जांच हो रही है. संपत्ति विवाद से लेकर समझौते तक के सच सामने आ रहे हैं. पुलिस महकमा, सरकार, आम आदमी, साधु संत, हर कोई हैरान है. सवाल उठ रहे हैं आखिर इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई. मिस्ट्री इतनी ज्यादा है कि मौत की वजह अबूझ पहेली जैसी लगने लगी है. ऐसी क्या बात हुई कि महंत नरेंद्र गिरि की मौत हो गई. महंत जी के निधन से हर कोई शोक में है, वो बहन भी आज भाई को देखने आ पहुंचीं जिससे बरसों से जैसे नाता नहीं था. आजतक एंकर चित्रा त्रिपाठी ने उनसे बात की. देखें

Mahant Narendra Giri (72) was found dead at his residence in UP's Prayagraj on Monday. A suicide note has been recovered from the spot. Narendra Giri's Sister spoke exclusively to AajTak a day after the demise of Akhara Parishad Chief's demise in Prayagraj. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement