पंद्रह अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस नजदीक है. सोमवार को पूरा देश आजादी की 75वीं सालगिरह मनाएगा. इसे देखते हुए सरकार पहले ही करीब साल भर से पूरे देश में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने की अपील की है. वहीं महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर तिरंगे को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. गौरव सावंत के साथ देखिए ये रिपोर्ट.