उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उत्तराखंड के चमोली में हिमस्खलन से 55 मजदूर बर्फ में दब गए, जिनके बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. हिमाचल में 200 से अधिक सड़कें बंद हैं और कईं इलाके बाकी राज्यों से कट गए हैं. जम्मू-कश्मीर में भी भारी बर्फबारी से आम जीवन प्रभावित हुआ है.