Navneet Rana Arrested: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा की लड़ाई अब नाक की लड़ाई बन गई. नवनीत राणा मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा की चुनौती पूरी नहीं हुई तो शिवसेना वाले नवनीत राणा के घर पटाखे फोड़कर जश्न मनाने लगे. इस बीच अब नवनीत राणा के घर शनिवार को पुलिस पहुंची और उन्हें ठाणे ले जाकर करीब 1 घंटे की पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है इस दौरान उनके पति की भी गिरफ़्तारी हुई है. इस वीडियो में देखें नवनीत राणा की गिरफ़्तारी से जुड़ा हर बड़ा अपडेट.
Navneet Rana Arrested: In Maharashtra, Hanuman Chalisa controversy has created a biggest havoc. Meanwhile Navneet Rana and her husband Ravi Rana arrested by Mumbai police, Watch this video to know more updates about this case.