Sharad Pawar Notice: जिस दिन महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, शपथ ग्रहण के बाद एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर ये कि आयकर विभाग ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को नोटिस भेजा है. PRESS CONFRENCE में शरद पवार ने खुद खुलासा किया कि उन्हें 2004, 2009, 2014 और 2020 में दायर चुनावी हलफनामों को लेकर आयकर विभाग से एक नोटिस मिला है हालांकि पवार ने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी. बता दें कि पवार को आयकर विभाग का नोटिस ऐसे वक्त मिला है जब संजय राउत पात्रा चॉल घोटाले में आज ईडी में पेश होने वाले हैं. देखे वीडियो.
Maharashtra Political Crisis: On Thursday When the new CM of Maharashtra Eknath Shinde and Deputy CM Devendra Fadnavis sworn in, the NCP chief Sharad Pawar disclosed that he had received notice from the Income Tax. Watch this video to know more.