सिर्फ 12 सेकेंड में नेपाल में अफरातफरी मच गई. हिंदुस्ता्न के कई राज्यों में हड़कंप मच गया और उन्हीं 12 सेकेंड में करोड़ों लोग खौफ में आ गए. देर रात भूकंप का ऐसा झटका आया तो खलबली मच गई. नेपाल की धरती चार-चार बार हिली. जैसे ही झटके लगे लोग तबाही और बर्बादी के मंजर के बारे में सोच-सोचकर ही सहम गए. देखें.
Nepal was rocked by a earthquake late night on Tuesday. Tremors were felt across North India. The earth of Nepal shook four times. As soon as the tremors started, people were horrified at the thought of the devastation and ruin. Watch.