मेरठ के एक घर में रखे एक ड्रम से एक ऐसी कहानी बाहर आई है जिसे सुन कर आपका दिमाग चकरा जाएगा. ये कहानी तीन लोगों की है. पति-पत्नी और पत्नी के प्रेमी की. हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिल कर पति का कत्ल करती है. मगर प्रेमी अंधविश्वासी भी था, वो चाहता था कि पति के सीने पर पहला वार खुद पत्नी करे. पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है. देखें...