बिहार में मंगलवार को बड़ा सियासी उलटफेर हुआ. नीतीश कुमार ने बीजेपी से अलग होने का फैसला कर लिया है. जदयू की बैठक में इस पर मुहर लग गई. यह दूसरा मौका है, जब नीतीश कुमार ने अपने पुराने सहयोगी बीजेपी से नाता तोड़ा है. इससे पहले नीतीश कुमार 2013 में बीजेपी से अलग हुए थे. हालांकि, 2017 में वे महागठबंधन का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ आ गए थे. आज शाम 4 बजे राज्यपाल को नीतीश कुमार अपना इस्तीफा देंगे। इस वीडियो में देखें बिहार की सियासत में हुए उलटफेर से जुड़ा हर बड़ा अपडेट.
Today, Bihar Chief Minister Nitish Kumar has decided to break off the alliance with the BJP, sources said. He has now sought an appointment with Bihar Governor Phagu Chauhan at 4 pm today. Watch this video to know more.