कोरोना ने लोगों की जिंदगी पर काफी असर डाला है.इसके साथ ही कोरोना के मामले अब देश के कई हिस्सों में एक बार फिर बढ़ रहे हैं और दर ये है कि कहीं हम चौथी लहर की तरफ तो नहीं बढ़ रहे हैं? इस बीच सवाल ये भी उठता है कि जो टीकाकरण अब तक हुआ है उसकी सफलता और अब जो बच्चों के टीकाकरण को लेकर जो कदम उठाए जा रहे हैं उससे किस हद तक होगा बचाव? कोरोना पर एक्सपर्ट्स की राय जानने के लिए देखें ये वीडियो.
Corona Cases News: India witnessed a slight increase in Covid-19 cases on Sunday, with 2,593 new infections reported in the last 24 hours. Watch this video to know more.