भारत से हजारों करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करके फरार भगोड़े नीरव मोदी को लंदन की अदालत से बड़ा झटका लगा है. लंदन में हाईकोर्ट ने नीरव मोदी की अर्जी खारिज कर दी. नीरव मोदी ने अपने भारत प्रत्यर्पण किये जाने के फैसले को चुनौती दी थी. अब नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता तकरीबन साफ हो चुका है. देखें.
Nirav Modi, who was absconding by defrauding thousands of crores of rupees from India, has got a big setback from the UK court. Nirav Modi's application was rejected by the High Court in London. Nirav Modi had challenged the decision of his extradition to India. Watch.