scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Politics: बिहार में RJD का दबदबा, लालू यादव के बेटों को फिर ताज

Bihar Politics: बिहार में RJD का दबदबा, लालू यादव के बेटों को फिर ताज

बिहार में नीतीश कुमार की नई कैबिनेट सामने आ गई. 31 मंत्रियों ने शपथ ली है. कैबिनेट में जातीय समीकरण का ख्याल रखा गया है. सबसे ज्यादा यादव जाति से 7 मंत्री बनाए गए. मुस्लिम समुदाय से 5 मंत्री बने तो 5 दलितों को भी नीतीश कुमार ने अपनी टीम में जगह दी है. सवर्ण जातियों में भूमिहार और राजपूत से 3-3 और एक ब्राह्मण को भी जगह मिली है. नीतीश की टीम में विभागों का भा बंटवारा हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास गृह विभाग रखा है. डिप्टी सीएम के पास स्वास्थ्य और पीडब्लूडी होगा. लालू यादव के बड़े बेटे को इस बार पर्यावरण-वन और जलवायु परिवर्तन विभाग मिला है. आशुतोष चतुर्वेदी के साथ देखिए ये कवरेज.

Bihar Cabinet Expansion: The division of departments in Nitish's team has been done. Chief Minister Nitish Kumar has kept the Home Department with him. Deputy CM will have health and PWD. Lalu Yadav's elder son has got the Department of Environment-Forest and Climate Change this time. Watch this coverage with Ashutosh Chaturvedi.

Advertisement
Advertisement