scorecardresearch
 
Advertisement

ऑक्सीजन को तरसते अस्पताल, Corona से लगातार मरते इंसान

ऑक्सीजन को तरसते अस्पताल, Corona से लगातार मरते इंसान

सासों को थामने वाले ऑक्सीजन पर देश भर में चीख-पुकार और चीत्कार है. दिल्ली के जयपुर गोल्डेन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 25 मरीजों की मौत बताई जा रही है. अमृतसर के एक अस्पताल में 6 मरीजों की ऑक्सीजन की कमी से जान चली गई. दिल्ली के तमाम अस्पतालों में ऑक्सीजन की आंखमिचौली चल रही है. कहीं दो घंटे का ऑक्सीजन बचा है तो कहीं घंटे भर का. देखें वीडियो.

Oxygen shortage occurs all over the country. About 25 patients died in Jaipur Golden hospitals because of the oxygen. On the 6 patients lost their lives in Amritsar due to the same reason. Many other hospitals in the state also left few hours of oxygen in the stock. Watch video.

Advertisement
Advertisement