scorecardresearch
 
Advertisement

Nupur Sharma Controversy: जुमे की नमाज के बाद कई शहरों में नूपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी, देखें रिपोर्ट

Nupur Sharma Controversy: जुमे की नमाज के बाद कई शहरों में नूपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी, देखें रिपोर्ट

शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पूरे देश भर की मस्जिदों के सामने घमासान मच गया. नमाजियों ने जमकर प्रदर्शन किया और नूपूर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की. सबकी एक ही मांग है कि नुपूर को गिरफ्तार किया जाए. विरोध की पहली तस्वीरें सबसे पहले जामा मस्जिद से आईं और देखते ही देखते लखनऊ से लेकर देवबंद तक, कोलकाता से लेकर हैदराबाद तक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. हालांकि जिस कानपुर में एक हफ्ते उसी बयान को लेकर भारी उपद्रव हुआ था वहां आमतौर पर शांति रही. अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए ये रिपोर्ट.

Nupur Sharma Controversy: The Namazis demonstrated fiercely and raised slogans against Nupur Sharma after Friday prayers at various cities in India. They demand that Nupur Sharma should be arrested. The first pictures of the protest came from Jama Masjid and soon the protests started from Lucknow to Deoband, from Kolkata to Hyderabad. Watch this report with Anjana Om Kashyap.

Advertisement
Advertisement