बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने हाल ही में राजस्थान के गंगानगर में बॉर्डर इलाके से एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया था. यह घुसपैठिया पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए भारत में दाखिल हुआ था. 16 जुलाई को रात करीब 11 बजे हिंदूमलकोट बॉर्डर पोस्ट से पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में इस आतंकवादी ने कबूल किया कि वो पाकिस्तान के तहरीक-ए-लब्बैक से प्रभावित है. श्वेता सिंह के साथ इस स्पेशल रिपोर्ट में देखिए नूपुर के बहाने पाकिस्तान की आतंकी साजिश.
An infiltrator crossed the international border from Pakistan and entered India to kill Nupur Sharma. On July 16, around 11 pm, a Pakistani national was arrested from the Hindumalkot border post. During interrogation, this terrorist confessed that he was influenced by the Tehreek-e-Labbaik of Pakistan. In this special report with Shweta Singh, watch the terrorist conspiracy of Pakistan on the pretext of Nupur.