scorecardresearch
 
Advertisement

Covid Cases in Maharashtra: मुंबई में कोरोना का विस्फोट, महाराष्ट्र सरकार ने जारी की ये गाइडलाइंस

Covid Cases in Maharashtra: मुंबई में कोरोना का विस्फोट, महाराष्ट्र सरकार ने जारी की ये गाइडलाइंस

महाराष्ट्र में कोरोना का विस्फोट होता दिख रहा है, 24 घंटे में 1400 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें से करीब आधे मुंबई से हैं. शुक्रवार को कोरोना को कोरोना के 1410 केस आए और 12 लोगों की मौत हुई. जिस रफ्तार से केस बढ़ रहे हैं सरकार बिल्कुल रिस्क लेने के मूड में नहीं है. गुरुवार को रात मुख्यमंत्री की टास्कफोर्स से मीटिंग के बाद नई गाइडलाइंस जारी की हैं. महाराष्ट्र में अब रात 9 बजे से 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान पांच से ज्यादा लोगों के इकठ्ठे होने पर रोक है. विवाह समारोह के लिए बंद हॉल में उपस्थित लोगों की संख्या एक बार में 100 से अधिक नहीं होनी चाहिए और खुले स्थान में यह संख्या 250 या इस स्थान की क्षमता के 25 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए, जो भी कम हो. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये एपिसोड.

In the wake of a spike in the covid new variant Omicron, the Maharashtra Government has issued detailed strict covid guidelines on Friday to avoid crowds during Christmas and New Year celebrations. The state is reporting a steep hike in COVID-19 cases amid fresh concerns raised by the Omicron variant of the coronavirus. Raising concern over the issue, Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackrey held a meeting with the COVID-19 task force and gave instructions in regards to precautions against the covid-19 disease. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement