Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन युद्ध के 38वें दिन भी विध्वंस और विनाश का सिलसिला जारी है लेकिन जब से रूसी हेलिकॉप्टर के यूक्रेन की सीमा में घुसने और बेलगोरोद के आयल डिपो को तबाह करने की खबर आई है ये खतरा मंडराने लगा है कि कहीं रूस परमाणु हमले पर ना उतर आए आखिर 38वें दिन जाकर रूस और यूक्रेन की लड़ाई में ऐसा क्या हुआ कि कहा जाने लगा, पुतिन परमाणु बम से बदला ले सकते हैं. देखें वीडियो.
Russia-Ukraine War: As the war in Ukraine enters its 38th day today, Russia will continue destruction in Ukraine's key cities. Watch this video to know more.