वन नेशन-वन इलेक्शन की कमेटी पर तकरार बढ़ गई है. कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन ने कमेटी से हटने का फैसला किया. अधीर रंजन ने गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिख कर कमेटी में रहने से इनकार कर दिया. वहीं, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से पूरी कवायद को ही संविधान के खिलाफ बता दिया. आप नेता संजय सिंह ने तो कमेटी को ही डमी बता दिया.
The dispute has increased on the committee of One Nation-One Election. Congress leader and leader of opposition in Lok Sabha Adhir Ranjan decided to withdraw from the committee.