scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Assembly Speaker: महाराष्ट्र विधानसभा में नया स्पीकर चुनने के लिए ओपन वोटिंग, बीजेपी के राहुल नार्वेकर जीते

Maharashtra Assembly Speaker: महाराष्ट्र विधानसभा में नया स्पीकर चुनने के लिए ओपन वोटिंग, बीजेपी के राहुल नार्वेकर जीते

महाराष्ट्र विधानसभा में नया स्पीकर चुनने के लिए ओपन वोटिंग हो रही है. सभी विधायकों से एक-एक करके उनका मत पूछा जा रहा है. सभी विधायक अपना मत बोलकर बता रहे हैं कि वे किसके पक्ष में हैं. महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुनाव में बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर जीत गए हैं. विधानसभा स्पीकर के चुनाव में जीत के लिए 145 वोट चाहिए थे. राहुल नार्वेकर को अब तक 164 वोट मिल चुके हैं जो जीत के लिए जरूरी 145 वोट से 19 ज्यादा हैं. देखें वीडियो.

The Maharashtra Assembly elected BJP's Rahul Narvekar new speaker of Maharashtra assembly on Sunday, days after Eknath Shinde took over as the new chief minister and the BJP returned to power. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement